मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन को किया गया रवाना
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन को किया गया रवाना
खगड़िया. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया. निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देश पर जिले के प्रत्येक मतदान भवनों (पीएसएल) में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार से जागरूकता वैन को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्य के लिए छह मतदाता जागरूकता रथ (एमडीवी) का शुभारंभ किया गया है. इसका परिचालन जिला के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 767 मतदान केंद्र के भवन परिसर में किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जायेगा. मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (एमडीवी) का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम व वीवीपैट का उपयोग करके मतदान की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की संशय न हो और मतदाता आत्मविश्वास के साथ मतदान की तिथि को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. जिल जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है. कई बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर असहज महसूस करते हैं. इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पायेंगे. एमडीवी में प्रशिक्षित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो लोगों को ईवीएम द्वारा मतदान करने से लेकर देखने तक की पूरी प्रक्रिया का भौतिक रूप से प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा मतदाताओं के मन में मतदान प्रक्रिया से जुड़े सवालों के उत्तर भी प्रदर्शन स्थल ही दिये जायेंगे. साथ ही मतदाता इच्छानुसार मॉक वोट भी कर सकेंगे. सभी नागरिकों को इसकी सूचना बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर / प्रखंड स्तर से दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
