आर्य समाज मंदिर परिसर से हर घर तिरंगा यात्रा की आज होगी शुरुआत

आर्य समाज मंदिर परिसर से हर घर तिरंगा यात्रा की आज होगी शुरुआत

By RAJKISHORE SINGH | August 13, 2025 7:45 PM

खगड़िया. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत गुरुवार को एक बजे दिन में होगी. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के संयोजक आलोक मार्ग विद्यार्थी ने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा बिहार प्रदेश के नेता, शिक्षक, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, पत्रकार, अधिवक्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 13 अगस्त को जिला मुख्यालय के समीप आर्य समाज मंदिर परिसर में निर्धारित किया गया था. लेकिन वर्षा होने के कारण शहर में जलजमाव और पानी के कारण तिथि को बढ़ाकर 14 अगस्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है