पांच अगस्त से कोशी कॉलेज में बगैर ड्रेस कोड का नहीं मिलेगा प्रवेश

पांच अगस्त से कोशी कॉलेज में बगैर ड्रेस कोड का नहीं मिलेगा प्रवेश

By RAJKISHORE SINGH | July 29, 2025 10:56 PM

खगड़िया. कोशी कॉलेज में पांच अगस्त से बगैर ड्रेस कोड का छात्रों के प्रवेश रोक रहेगा. कॉलेज प्राचार्य डॉ चन्द्र आलोक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को कॉलेज का ड्रेस कोड पालन करना होगा. ड्रेस कोड पालन नहीं करने पर कॉलेज प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पांच अगस्त से बगैर ड्रेस कोड व पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के लिए ड्रेस कोड क्रीम कलर का शर्ट व पैंट ब्लैक कलर का होना चाहिए, जबकि छात्राएं के लिए समीज क्रीम कलर, सलवार व दुपट्टा काला कलर का होना चाहिए. अगर कोई भी छात्र छात्राएं नियम का पालन नहीं करेंगे तो उसे वर्ग कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है