कोशी कॉलेज में 14 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु
अधिसूचना जारी कर दी गयी है
खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में अब 14 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. बताया जाता है कि कोशी महाविद्यालय में पहले से चार विषयों में पढ़ाई होती थी. कॉलेज में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भौतिकी विज्ञान एवं हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो रही थी. अब मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार के आदेश पर और 10 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्व विद्यालय प्रशासन के अनुसार कोशी कॉलेज में अंग्रेजी, उर्दू, दर्शन शास्त्र, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान सहित कुल 14 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. सभी विषयों में अधिकतम तीस सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया के लिए आगामी 01 नवंबर 2025 तक आवेदन करने की तिथि विश्वविद्यालय ने निर्धारित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
