अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करने सोमवार को सोनपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 6:50 PM

खगड़िया. स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करने सोमवार को सोनपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. सोनपुर मंडल द्वारा खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिससे मंडल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रेरणा का संचार हुआ. खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनियों में अमृत संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों, रेलकर्मियों, उनके परिजनों एवं स्थानीय निवासियों के बीच स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए संवाद स्थापित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है