शिक्षा समिति का हुआ गठन, पूजा बनी सचिव

बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की

By RAJKISHORE SINGH | August 27, 2025 10:18 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रोहियामा में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की. जबकि चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर आदर्श मध्य विद्यालय पनसलवा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए पूजा कुमारी को चुना गया. वहीं सदस्य पद पर रेखा देवी, बबली कुमारी, लक्ष्मी देवी, तबस्सुम खातून, सुनीता कुमारी, बाल संसद सदस्य मिथलेश कुमार, मिना मंच सदस्य प्रिया रानी, वरीयतम शिक्षक मनोरंजन कुमार चुने गये. मौके पर लोजपा (रा) के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता गौतम पासवान, रुपेश वर्मा, संजीव कुमार, वार्ड नंबर 17 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश पासवान, मो इसराइल अली, रामबरन चौधरी, शनिदेव चौधरी, राकेश साह, दिवाकर साह समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है