बाढ़ प्रभावित इलाके में दिया जाय सूखा राशन, पेयजल, पॉलीथिन शीट व दवा की व्यवस्था: सांसद
सांसद वर्मा ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग भारी संकट में हैं
खगड़िया. गंगा व गंडक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, चौथम तथा सदर प्रखंड के दर्जनों पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया है. सांसद राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सांसद वर्मा ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग भारी संकट में हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण आमजन अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. लेकिन नाव की संख्या अत्यंत कम होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे एवं बीमार व्यक्ति अब भी जल-जमाव में फंसे हुए हैं. जिन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने को कहा कि सांसद वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध कराई जाय. ताकि लोगों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन क्षेत्रों में सूखा राशन, पेयजल, पॉलीथिन शीट, दवाएं एवं प्राथमिक चिकित्सा शिविर की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवार न केवल भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं. बल्कि उन्हें शौचालय, पेयजल, रहने का स्थान और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. ऐसी स्थिति में प्रशासन की तत्परता ही राहत और विश्वास की सबसे बड़ी उम्मीद है. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता जन-आक्रोश और जनहानि का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराया जाय. सांसद ने कहा कि हम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र में सभी पहलुओं पर खुद नजर बनाए हुए है. प्रशासन द्वारा भी युद्धस्तर पर राहत कार्य प्रारंभ कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
