गणित के शिक्षक रहे डॉ. कैलाश पंडित का निधन

स्थानीय कोशी कॉलेज में गणित के विद्वान शिक्षक रहे डॉ. कैलाश पंडित के निधन की जानकारी मिलने पर प्राध्यापकों ने शोक व्यक्त किया.

By RAJKISHORE SINGH | October 22, 2025 7:20 PM

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में गणित के विद्वान शिक्षक रहे डॉ. कैलाश पंडित के निधन की जानकारी मिलने पर प्राध्यापकों ने शोक व्यक्त किया. बताया जाता है कि बांका कॉलेज, मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज में गणित विभाग में अपनी सेवा देने वाले तथा वर्तमान में पटना यूनिवर्सिटी के बी एन कॉलेज पटना में कार्यरत डॉ कैलाश पंडित का निधन बीते 21 अक्टूबर को कैंसर के कारण हो गया. इनकी कई पुस्तकें सेट थ्योरी मेड ईजी आदि प्रकाशित हुयी. कुछ प्रकाशन होने के करीब था. खगड़िया के शिक्षाविद इस दुखद खबर से आहत हैं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त प्रो. भगवान दास पंडित, डॉ उमेश कुमार, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ प्रभाष कुमार, डॉ जयनंदन सिंह, डॉ इंदुभूषण कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है