आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे
खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुयी. बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे. निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. इसकी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में वृद्धि हुयी है. जिले में 12 लाख 12 हजार 514 निर्वाचक हैं, जिसमें 6 लाख 35 हजार 083 पुरुष, 5 लाख 77 हजार 410 महिला एवं 21 अन्य मतदाता शामिल हैं. बताया कि जनवरी 2025 में प्रकाशित मतदाता सूची में लगभग 4 हजार 923 नए मतदाता को जोड़ा गया है. वर्तमान लिंगानुपात 909 है. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिले में एक हजार 197 मतदान केन्द्र कार्यशील हैं, जो 745 मतदान स्थल पर स्थित हैं.
बीएलए की नियुक्ति के लिए सबसे अधिक राजद व सबसे कम कांग्रेस ने दी उपलब्ध करायी सूची
डीएम ने कहा कि निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों से अपील की. कहा कि वे योग्य नागरिकों के पंजीकरण, मृत अथवा दोहरी प्रविष्टियों के विलोपन तथा मतदाता पहचान पत्र में सुधार के कार्य में सक्रिय सहयोग करें. इसके लिए फॉर्म 6, 7 एवं 8 का प्रयोग किया जा सकता है. साथ ही अब 17 वर्ष के युवा भी अग्रिम रूप से पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि बीएलए की नियुक्ति को लेकर राजद-1197, जदयू-884, भाजपा-893, कांग्रेस-296 द्वारा सूची उपलब्ध कराई गई है. शेष दलों से शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एफएलसी कार्यक्रम 22 मई से 1 जून तक चलेगा. सभी दलों से कहा कि वे प्रत्येक दिन की एफएलसी प्रक्रिया में भाग लें. जिलाधिकारी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में बिहार राज्य का मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था. जिसे विधानसभा चुनाव में सुधारने का लक्ष्य रखा गया है. स्वीप गतिविधियों के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें राजनैतिक दलों की सहभागिता अपेक्षित है. कहा कि समय-समय पर आयोग के निर्देशों से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा. इस चुनाव की महायज्ञ में भागीदारी सुनिश्चित करें. सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने मतदाताओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी का आंकड़ा प्रस्तुत किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनोजर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार, माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार,सीपीएम नेता सुरेनद्र प्रसाद, जदयू के उमेश प्रसाद,मनोज चौधरी, फूलचंद्र यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार, रालोजपा नेता मो.मासूमआदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
