राजस्व महा-अभियान के प्रचार रथ को डीएम ने किया रवाना

आमजन से अपील किया कि वे निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारवाएं

By RAJKISHORE SINGH | August 8, 2025 11:23 PM

खगड़िया. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि अभिलेखों में त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा तथा अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राजस्व महा-अभियान 2025 का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक किया जाएगा. शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विशेष प्रचार-प्रसार रथ (ई रिक्शा गाड़ियां) को सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों को उनके पंचायत स्तर पर ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आमजन से अपील किया कि वे निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारवाएं. अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने की सुविधा मिलेगी. मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है