दीपोत्सव का पर्व दीपावली आज, रंगोली से सजे घर-आंगन
देर शाम तक खेला जाएगा हुक्का पाती
-बाजार में दिन भर पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लगी रही भीड़
-पटाखा बाजार में रौनक, पूजन सामग्रियों से गुलजार रहा बाजार-महालक्ष्मी व गणेश की होगी पूजा
खगड़िया. प्रकाश का महापर्व दीपावली सोमवार को मनाई जाएगी. दीपावली को लेकर रंगोली से घर आंगन सजाया जाएगा. दीपों से आसमान जग मग करेगा. जिले में धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है. रविवार को छोटी दीपावली मनाई गयी. पूरे दिन शहर से लेकर गांव तक की बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. दीपावली को लेकर पटाखा से बाजार पट गया. बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही.दीया से लेकर घरौंदा तक खरीद रहे थे लोग
शहर के राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड, एनएसी रोड, मील रोड, कोशी कॉलेज रोड, माल गोदाम रोड, एमजी मार्ग, थाना रोड, सन्हौली चौक, बछौता चौक, माड़र, जलकौड़ा, गंगौर, महेशखूंट, गोगरी, बेलदौर, मानसी आदि जगहों पर मिट्टी के दिये और घरौंदा से सजी दुकानें पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. दिये जलाने के लिए लोग दीये की खरीदारी जमकर कर रही थी. दीपावली के लिए देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे.रंगोली से घर आंगन सजाने में जुटी रही युवती व महिलाएं
दीपावली पर दीया जलाने के साथ ही युवती व महिलाएं घर आंगन सजाने के लिए रंगोली को सामग्री जुटाने में लगी रही. घर के मुख्य दरवाजे पर आकर्षक रंगोली बनाने की तैयारी कर रही है. अबीर, चावल व पेंट से आकर्षक रंगोली बनाया जाएगा. दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. दीपों का पर्व दीपोत्सव हर्षोल्लास पूर्व मनाया जाएगा. दीपावली को लेकर रविवार को बाजार में चहल-पहल देखी गयी. एक लोग भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्ति के साथ पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त थे. वहीं दीपावली में घर के मंदिर को सजाने के लिए तरह तरह के चमकीले पेपर व स्टिकर खरीद रहे थे. सब्जी व फलों की दुकानों पर भी अच्छी महंगी दर पर सब्जी और फल बिक रही थी. दीपावली को लेकर सब्जी और फल की कीमत बढ़ गयी थी.
बच्चों को पसंद आ रहा पटाखा
शहर के कई जगहों पर अस्थायी पटाखों की दुकान भी खुली है. जहां लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में भीड़ भार के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी. लोगों के घरों का रंग रोगन व दरवाजे की साफ सफाई का कार्य कई दिनों से चली रहा था. शाम तक पूरा कर लिया गया. पुरानी परंपरा के अनुरूप शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली पर्व के मौके पर घरों का रंग रोगन व साफ-सफाई का कार्य पुस्त दर पुस्त होता आ रहा है. इस वर्ष भी एक सप्ताह से लोग अपने घरों का रंग रोगन व साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी का घर रंग रोगन के बाद देखने लायक बन गया है. महिलाओं द्वारा अपने हाथ की कला से घर को इस कदर सजाने का कार्य जारी है कि देखने वाले देखते रह जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्र में आवास बोर्ड के अमरजीत कुमार ने बताया कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली को लेकर घर घर में रंग रोगन व साफ सफाई का कार्य किया गया है.देर शाम तक खेला जाएगा हुक्का पाती
दीपावली के दिन शाम होते ही घर घर पूजन अर्चना के साथ ही देवी देवताओं के स्थान पर दीपक जलाने के बाद आंगन व दरवाजे पर दीपक व मोमबत्ती जलाकर सजाया जाएगा. दीपावली के दिन शाम में हुक्का पाती खेलने की प्रथा पौराणिक दिनों से ही चली आ रही है. बाजार में हुक्का पाती की दुकानें सजी रही.
पूजा का शुभ मुहूर्त
20 अक्टूबर को रात 07:08 बजे से लेकर रात 08:18 बजे तक रहेगा. जबकि गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में मनाई जाती है. कल 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 22 अक्टूबर को रात 8 बजकर 16 मिनट पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
