कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गये मतगणना केंद्र का जिला निर्वाची पदाधिकारी ने लिया जायजा
मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, संचार की व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, संचार की व्यवस्था रहेगी दुरुस्त खगड़िया. विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभिकरण, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बाजार समिति पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र एवं बज्र गृह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना कक्षों की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, संचार एवं परिवहन जैसी सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण कर लिया जाय. जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं को स्थल पर जारी निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें. जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) को निर्देश दिया कि परिवहन व्यवस्था, वाहन प्रवेश एवं निकास की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की भीड़ या बाधा उत्पन्न न हो. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. मतगणना स्थल पर पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाय. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मतगणना से पूर्व अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया. ताकि सभी तैयारियां पूरी तरह से जांची जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
