मंत्री मंडल सचिवालय ने जिला नागरिक परिषद की सूची जारी
मंत्री मंडल सचिवालय ने जिला नागरिक परिषद की सूची जारी
14 लोगों को बनाया गया जिला नागरिक परिषद का सदस्य खगड़िया. मंत्री मंडल सचिवालय बिहार सरकार पटना ने नयी अधिसूचना के तहत पूर्व में निर्गत सभी संकल्पों को अवक्रमित करते हुए जिला नागरिक परिषद का लोकहित में पुनर्गठन किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी नियुक्त किया गया है. उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार चौधरी एवं उपाध्यक्ष नीतीश सिंह को मनोनीत किया गया, जबकि अशोक कुमार सिंह, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, चंदन कुमारी, उमेश सिंह पटेल, शंभू झा, मो रुस्तम अली, मधु कुमारी, योगेन्द्र सदा, अजीत कुमार, जीतेंद्र यादव, सन्हौली निवासी राजेश सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने नागरिक परिषद में सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय जिले के विकास, जनसरोकारों की सुरक्षा और सुशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. परिषद के गठन से प्रशासन और आमजन के बीच संवाद और समन्वय और भी सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा है. हम नागरिकों की समस्याओं, जरूरतों और अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे. परिषद की यह जिम्मेदारी जनता और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु सिद्ध होगी. मौके पर चंदन कश्यप, सुशांत यादव, अरुण केसरी, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रभाकर चौधरी मंटून, अविनाश पासवान, रामविलास महतो, नीतीश सिंह पटेल, सावन कुमार बंटी, मो. शहाब उद्दीन, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, मायाराम मंडल, धर्मेंद्र महतो, समाजसेवी सुभाष चन्द्र जोशी, डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव, फिरदोस आलम, विनय सिंह रोशन, कमल कुमार पटेल, अनुज कुमार शर्मा, नासिर इकबाल, पंकज चौधरी, हर्षवर्धन कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल आदि ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल को शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
