शिविर में दिव्यांग बच्चों की हुई दिव्यांगता जांच
प्रमाण पत्र के आधार पर सहाय उपकरण आवश्यकता अनुसार छात्रों को दिये जाएंगे
चौथम. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौथम में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण यूडीआईडी कार्ड के लिए दिव्यांगता सह पहचान के लिए विभिन्न विद्यालयों से आए स्कूली छात्रों के डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगता के चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया. शिविर में सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद रहे. दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर छात्रों द्वारा कराये गये रजिस्ट्रेशन के आधार पर उन छात्रों के दिव्यांगता की जांच की गई है. शिविर में 62 दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं ने दिव्यांगता जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए थे. इस शिविर में विभिन्न विद्यालय के अध्यापक भी छात्रों के सुविधा के लिए मौके पर उपस्थित रहे. प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया जांच के उपरांत बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. प्रमाण पत्र के आधार पर सहाय उपकरण आवश्यकता अनुसार छात्रों को दिये जाएंगे. दिव्यांग बच्चों जांच हेतु डॉ अभय कुमार, डॉक्टर जयकांत कुमार, अमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा विभाग पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं दो अन्य चिकित्सक मौके पर उपस्थित थे. जबकि हेल्थ मैनेजर अमर कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी रंजीत कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार के अलावे एएनएम भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
