पसराहा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर दिया धरना

पसराहा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर दिया धरना

By RAJKISHORE SINGH | May 13, 2025 10:01 PM

पसराहा. पसराहा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के मांग के लिए मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में रेल संघर्ष समिति पसराहा के वक्ताओं ने पसराहा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. अमित कुमार मंटू ने बताया कि पसराहा स्टेशन का समुचित विकास नहीं हुई है. पसराहा रेलवे स्टेशन सोनपुर मंडल में अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है. यहां पर प्लेटफॉर्म की लंबाई को बढ़ायी जाय. प्लेटफॉर्म के ऊंचीकरण के साथ कटिहार बरौनी रेलखंड के पसराहा स्टेशन पर केपिटल एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, टाटा लिंक एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव हो. वहीं सकीचन्द सिंह ने बताया कि पसराहा स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई का अभाव है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिदानंद सिंह ने की. मौके पर रेल संघर्ष समिति खगड़िया के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, उमेश कुमार ठाकुर, राजेश कुशवाहा, डॉ सीताराम यादव, अरविंद भगत, नरेश प्रसाद सिंह, डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ पोरष सिंह, सचिदानंद यादव, रामविलाश यादव, नंदकिशोर शर्मा,योगेंद्र चौधरी, क्षत्री शर्मा, अरुण सिंह, राजेश शर्मा, रणवीर यादव,जवाहर सिंह जोगी सिंह, कृष्णकांत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है