धनतेरस आज: सज गया बाजार, चमक रहा है सोना

65 करोड़ का होगा कारोबार

By RAJKISHORE SINGH | October 17, 2025 9:50 PM

– 65 करोड़ का होगा कारोबार

खगड़िया. धनतेरस शनिवार को आस्था व उमंग के साथ मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है. कई दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोक-लुभावने ऑफर दे रहे हैं. विशेषकर दो पहिया, चार पहिया वाहन व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. बाजार में धनतेरस को लेकर सोना-चांदी, बर्तन, बाइक, ट्रेक्टर, मोबाइल दुकान, गिफ्ट दुकान, इलेक्ट्रोनिक दुकान, मिठाई दुकान, कपड़ा दुकान व मॉल सज चुकी है. दुकानदारों का अनुमान है कि इस बार सबसे अधिक कारोबार होगा. क्योंकि सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती किया गया है. लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी है. प्रदेश में रहने वाले चुनाव व पर्व को लेकर गांव पहुंच चुके हैं. हालांकि सोना चांदी की कीमत में उछाल है. इसके बावजूद भी महिलाओं की पहली पसंद ज्वेलर्स ही है. ऑटोमोबाइल के संचालक ने बताया कि 5 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. लोग सोने चांदी के जेवरात खरीद रहे हैं. ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि जिले में धनतेरस तक सर्राफा का 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. हालांकि यह कारोबार और बढ़ सकता है. बताया जाता है कि सबसे ज्यादा सोने चांदी व ऑटो मोबाइल का कारोबार होने का अनुमान है.

धनतेरस को लेकर बाजार में होगी धन की बारिश

शहर के राजेन्द्र चौक, एनएसी रोड, आर्य समाज रोड, बेंजामीन चौक, स्टेशन रोड, मील रोड, एमजी मार्ग, थाना रोड, कोशी कॉलेज रोड, बखरी सब स्टैंड, माल गोदाम रोड सहित प्रखंड मुख्यालय की दुकानें सज चुकी है. धनतेरस पर सबसे ज्यादा बर्तन खरीदे जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा बर्तन कारोबार जिले में होने की उम्मीद है. बर्तन व्यापारी ने बताया कि धनतेरस पर सबसे ज्यादा स्टील, तबिक, सिल्वर के बर्तन खरीदे जाते हैं. जिले में एक करोड़ से अधिक तक बर्तन कारोबार होने की उम्मीद है. धनतेरस से लेकर दीपावली तक जिले में मिठाई का करीब एक करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. दीपावली पर घर की सजावट करने के लिए लोगों ने स्वदेशी कपड़े के फूल, गमले, रंग-बिरंगे झूमर और सौन्दर्य का सामान की खरीदारी करते हैं. दीपावली पर पूजा अर्चना करने के लिए लोगों ने पूजा अर्चना का सामान भी खरीदेंगे. बाजारों में पूजा के सामान में मां लक्ष्मी का श्रृंगार, धूपबत्ती, पूजा की थाली सहित अन्य सामान खूब बिक रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं को मां लक्ष्मी की स्वदेशी मूर्तियां पसंद कर रही है.

धनतेरस पर चुनाव का रहेगा असर

बिहार विधानसभा चुनाव का असर धनतेरस पर पड़ने की संभावना है. व्यवसायी रमेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर व्यवसायियों द्वारा नगद रुपये लेकर बाजार नहीं आ पा रहे हैं. चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर बेरिकेटिंग लगाकर वाहन चेकिंग किया जा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा एक लाख से अधिक रुपये ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी कारण खरीदार रुपये लेकर खरीदारी करने पर डरते हैं. व्यवसायियों ने बताया कि ग्राहक द्वारा वाहन का बुकिंग कर दिया गया है, लेकिन खरीदारी के लिए परहेज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है