बेलदौर में पूर्व रंजिश को लेकर माली पंचायत के उप मुखिया पति को मारी गोली, स्थिति गंभीर

तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

खगड़िया/ बेलदौर. माली पंचायत के उप मुखिया पति को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना शनिवार देर रात की है. बताया जाता है कि उप मुखिया पति अखिलेश कुमार मृत्यु भोज खाकर वापस घर लौट रहे थे. घर के समीप उप मुखिया पति को अपराधियों ने दो गोली मारी. जिसके कारण उप मुखिया पति अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ जख्मी को परिजनों ने आनन-फानन इलाज के लिए सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना शनिवार देर रात को माली पंचायत के विष्णुपुर गांव में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल की.

संपत्ति विवाद में अखिलेश ने किया था हस्तक्षेप, बढ़ गयी दुश्मनी

बताया जाता है कि सामाजिक स्तर के संपत्ति एवं पारिवारिक विवाद में विष्णुपुर गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार सिंह द्वारा हस्तक्षेप किया गया था. इसी रंजिश के कारण गांव के ही स्व. योगेंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, इंकेश कुमार सिंह द्वारा अखिलेश को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विष्णुपुर गांव निवासी उपमुखिया के पति घायल अखिलेश कुमार सिंह की लोगों के बीच अच्छी लोकप्रियता है. इनके पिता प्रभात कुमार सिंह भी माली पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. इनके दखलंदाजी से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में नाराजगी थी. इसी आक्रोश में घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही रविवार को गोगरी एसडीपीओ साक्षी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जख्मी अखिलेश की मां पार्वती देवी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व छठ पर्व के दौरान पड़ोस के दो भाइयों के बीच आपसी विवाद हुआ था. जिसमें मेरे पुत्र ने एक पक्ष के लोगों को डांट फटकार किया था. इसी रंजिश को लेकर पड़ोसी के लोगों ने मेरे पुत्र को दो गोली पंजरा एवं बांह में मारकर घायल कर दिया. एसडीपीओ ने घटनास्थल को सील कर दिया. ताकि एसएफएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा कर सके. बताया जाता है कि गोली मारने में शामिल योगेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ गोगरी साक्षी कुमारी ने बताया कि छठ के दौरान दो लोगों के विवाद को सुलझाने के दौरान विवाद हुआ था. इन्होंने प्रथम दृष्टया पूर्व रंजिश को लेकर तीन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. उक्त मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >