डीजीपी के नाम पर साइबर थानाध्यक्ष से मांगा 40 हजार रुपये

साइबर थाना के इंस्पेक्टर श्वेता भारती ने ठग के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

By RAJKISHORE SINGH | October 19, 2025 9:29 PM

साइबर थाना के इंस्पेक्टर श्वेता भारती ने ठग के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

खगड़िया. मैं विनय कुमार डीजीपी बोल रहा हूं. मुझे पैसे की जरूरत है. मेरा बैंक एकाउंट काम नहीं कर रहा है. मै एचडीएफसी बैंक के खाता में 40 हजार रुपये तुरंत भेज दें. यह मैसेज साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाध्यक्ष निशांत गौरव के निजी मोबाइल नंबर पर आया. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसपी राकेश कुमार को दी. एसपी राकेश कुमार ने सरकारी मोबाइल नंबर 9031828210 के वाट्सएप माध्यम से साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक श्वेता भारती को दी गयी. पुलिस निरीक्षक श्वेता भारती ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना में कांड संख्या 42/25 दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक ने स्वलिखित बयान अंकित करते हुए कहा कि वर्तमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष (साइबर क्राइम) निशांत गौरव के निजी मोबाइल नंबर 0000000068 पर पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर 9031828210 से व्हाट्सप के माध्यम से सूचना मिली कि पुलिस उपाधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर 9031828210 पर मोबाइल नंबर 8286663274 से दिनांक 10 अक्टूबर 25 को व्हाट्सप पर मैसेज आया. मैं विनय कुमार डीजीपी बोल रहा हूं. मुझे पैसे की अर्जेंट है. मेरा बैंक एकाउंट काम नहीं कर रहा है. एचडीएफसी के खाता धारक के नाम जसपाल सिंह खाता संख्या 50100812830835, आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0000933 शाखा विशाल इंकलेब 40,000/- इस खाता पर तुरंत भेज दें. इसके बाद जब पैसा नहीं जाने की बात थानाध्यक्ष द्वारा बताई गई एवं दूसरे किसी साधन की मांग पैसे भेजने के लिए की गयी. तब गूगल पे नंबर 9204583965 नाम निखिल कुमार पर पैसे भेजने की बात कही गयी. इस आशय का सनहा नंबर 161/25 थाना दैनिकी में दर्ज किया गया. जांच के दौरान मोबाइल नंबर 8286663274 द्वारा भेजे गये खाता संख्या 50100812830835 आईएफएससी कोड एचडीएफसी0000933 शाखा विशाल इंकलेब प्रतिरुपन कर धोखाधड़ी कर रुपये ठगी करने का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है यह एक संगठित गिरोह द्वारा अपराध संचालित किया गया है. जो एक अपराध की श्रेणी में आता है. इसका प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाय.

कहते हैं पुलिस निरीक्षक

पुलिस निरीक्षक श्वेता भारती ने बताया कि ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है