अंगूठा लगाने के बाद डीलर नहीं दियाराशन, उपभोक्ता ने की शिकायत
शिकायत नगर परिषद वार्ड नंबर 33 के मुश्कीपुर निवासी अब्दुल कुद्दूस ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से किया है
गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 मुश्कीपुर के डीलर रविंद्र कुमार साह ने उपभोक्ता से अंगूठा लेने के बाद राशन देने से इनकार कर दिया. इसकी शिकायत नगर परिषद वार्ड नंबर 33 के मुश्कीपुर निवासी अब्दुल कुद्दूस ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से किया है. साथ ही आवेदन की प्रति जिला पदाधिकारी खगड़िया व अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को दिया है. दिए गए आवेदन में अब्दुल कुद्दूस ने कहा है कि 10 सितंबर 2025 को डीलर रविंद्र कुमार साह के यहां राशन लेने गए थे. डीलर द्वारा मेरा अंगूठा ले लिया गया. उसके बाद राशन खत्म होने के बाद कहते हुए दशहरा के बाद आने को कहा गया. जब मैं दशहरा के बाद राशन लेने पुन: गया तो डीलर के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुकान से भगा दिया गया. उन्होंने अधिकारियों से जांच करते हुए डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
