पुल से गंगा नदी में कूदी नव विवाहिता का शव तीसरे दिन बरामद

पति से अनबन के बाद पुल से कूदी थी नवविवाहित

By RAJKISHORE SINGH | April 16, 2025 10:16 PM

परबत्ता. प्रखंड के अगुवानी स्थित गंगा की उपधारा में बीते मंगलवार को कूदी नव विवाहिता काजल कुमारी का शव तीसरे दिन प्रखंड के प्रशिक्षित आपदा बाल के गोताखोरों ने बरामद कर लिया. शव देखते ही मौजूद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. गौरतलब है कि इससे पहले बिहार आपदा मोचन बल के जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. हालांकि इन जवानों की मौजूदगी में ही स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने में कामयाब रहे. आपदा मित्र जयकांत मंडल, ऋषि कुमार, पंकज मंडल, शिवेश कुमार, रुपेश कुमार, प्रीतम कुमार, सूरज कुमार आदि के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 से ही लगातार अंचल प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर आपदा के दौरान राहत कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं. इस दौरान करीब 52 बार गंगा समेत अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाकर डूबे हुए लोगों के शव को बाहर निकलने का कार्य किया. लेकिन आज तक इन्हें मजदूरी तक नहीं मिली है. मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से बात कर हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया. वही राजस्व अधिकारी पुष्कर कुमार ने भी बकाया मजदूरी जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया. पति से अनबन के बाद पुल से कूदी थी नवविवाहित बताया जाता है की परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल मंडल की पुत्री काजल कुमारी की शादी बीते वर्ष 2024 में सुल्तानगंज गनगनिया स्थित फतेहपुर निवासी सुनील मंडल के पुत्र रोहित कुमार से हुआ था. शादी के बाद काजल अपने ससुराल चली गई थी वह स्नातक की छात्रा भी थी इधर कुछ महीने पहले परीक्षा देने के लिए अपने मायके आई थी और फिर वापस अपने पति के साथ मंगलवार को अगुवानी के रास्ते ससुराल जा रही थी. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रास्ते में ही झगड़ा हो रहा था ये दोनों मुख्य घाट पर पहुंच गए थे. लेकिन तभी कुछ देर बाद पत्नी वापस आई और पुल से नीचे नदी में कूद गई. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार की मौजूदगी में एस आई अजय कुमार के द्वारा विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है