दुस्साहस: मेहसौड़ी में युवक की हत्या कर फेका शव, सहमे लोग
इलेक्ट्रोनिक आड़ी मशीन से गर्दन काटकर हत्या करने की आशंका
इलेक्ट्रोनिक आड़ी मशीन से गर्दन काटकर हत्या करने की आशंका
दो दिन पहले राहुल पर दुकान में चोरी करने का लगा था आरोपखगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति पंचायत के मेहसौढ़ी-अमनी पथ के बीच बहियार से पुलिस ने गुरूवार की सुबह अज्ञात शव बरामद किया. एसपी राकेश कुमार, सदर डीएसपी वन घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया. एसपी ने बताया कि मेहसौढ़ी-अमनी पथ के बीच में बागडोभ गांव निवासी रामचन्द्र सहनी के पुत्र जितेन्द्र सहनी के खेत में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान में जुट गयी. शव की पहचान माड़र दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी ललन पौद्दार के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. बताया कि संदिग्ध को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि माड़र निवासी अर्जून के दुकान में राहुल पर चोरी करने का आरोप लगाया गया था. बीते मंगलवार की रात दुकान से हजारों रुपये की चोरी हुयी थी. सुबह में दुकान में सामग्री नहीं होने पर दुकानदार ने आशंका जाहिर किया कि राहुल ने ही चोरी की घटना का अंजाम दिया होगा. जिसके बाद राहुल की खोज की गयी. राहुल के विरूद्ध पंचायत बुलाने की बात कही. जिसके बाद राहुल का दोस्त शिवम कुमार व अन्य लोगों ने गांव में घूम-घूमकर लोगों को पंचायत में आने को कहा. बुधवार की शाम दुकानदार अर्जून ने राहुल के विरूद्ध पंचायत बैठाया. लेकिन, राहुल पंचायत में उपस्थित नहीं था. राहुल के पिता व भाई पंचायत में मौजूद थे. ग्रामीणों ने राहुल के पिता को 24 घंटे के अंदर चोरी की गयी सामग्री वापस करने का दबाव दिया. लेकिन, पंचायत में सहमति नहीं बनी. मामला मोरकाही पुलिस तक पहुंच गया.घर से दो किलोमीटर दूर खेत में हत्या कर अपराधियों ने फेंका शव
अपराधियों ने राहुल की हत्या कर शव को घर से दो किलोमीटर दूर मेहसौड़ी बहियार में फेंक दिया. बताया जाता है कि अपराधियों के लिए मेहसौड़ी बहियार सेफ जोन है. मेहसौड़ी बहियार होकर अमनी गांव जाने का रास्ता है. लेकिन, इस पथ होकर दिन में भी लोग जाने से डरते हैं. लोगों ने बताया कि किसान भी शाम तक खेत का काम कर घर लौट जाते हैं. लोगों ने बताया कि इस पथ पर स्मैकरों का बोलबाला है. बीते डेढ़ साल पूर्व एक व्यक्ति की अपराधियों ने इसी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी.राहुल सोन-पापड़ी बेचकर करता था जीवन यापन
राहुल बाइक से गांव गांव घूमकर सोन-पापड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. बीते दो वर्ष से राहुल स्मैक व शराब पीने लगा था. जिस कारण राहुल से परेशान होकर पत्नी बीते एक वर्ष से मायके में रह रही है. माता पिता भी प्रदेश में रहकर मजदूरी करने लगे. बताया कि राहुल को दो पुत्री व एक पुत्र भी है. घटना के बाद मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इलेक्ट्रोनिक आड़ी मशीन से गर्दन काटकर शरीर से किया अलग, पेट व छाती को फाड़ा
राहुल की हत्या को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोगों ने बताया कि राहुल की हत्या किसी एक व्यक्ति ने नहीं की है, बल्कि कई लोगों ने मिलकर हत्या की होगी. गांव में चर्चा है कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि इलेक्ट्रोनिक आड़ी मशीन से सिर को धड़ से काटकर अलग किया गया. जबकि पेट व छाती को फाड़ा गया है. बताया कि अपराधियों ने राहुल की हत्या बाद सिर को पेट पर रख दिया.स्मैक की रूपये को लेकर दोस्त शिव व राहुल के साथ हुआ था विवाद
बताया जाता है कि माड़र दक्षिणी पंचायत के राम शर्मा के पुत्र शिवम कुमार सहित चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमें कई स्मैकर शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि राहुल व शिवम दोनों दोस्त था. दोनों का एक साथ उठना बैठना होता था. बताया कि शिवम व राहुल एक साथ मिलकर स्मैक का धंधा शुरू किया था. राहुल ने स्मैक बेचकर रूपये रख लिया था. जिसके कारण शिवम नाराज चल रहा था. जिसके कारण हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
