डीडीसी ने परबत्ता में कराया गेहूं की कटनी, प्रति हेक्टेयर 29 क्विंटल हुआ उत्पादन

डीडीसी ने परबत्ता में कराया गेहूं की कटनी, प्रति हेक्टेयर 29 क्विंटल हुआ उत्पादन

By RAJKISHORE SINGH | April 16, 2025 10:32 PM

परबत्ता. प्रखंड के बैसा पंचायत में बुधवार को गेहूं कटनी का निरीक्षण उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने किया. इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार तिवारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विलास कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लाल बाबूराम, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद, किसान सलाहकार सर्वेश कुमार आदि मौजूद थे. डीडीसी की उपस्थिति में 10 मीटर लंबाई व 5 मीटर चौड़ाई क्षेत्रफल में गेहूं की कटाई की गयी. खेत में लगे गेहूं 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 14.500 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन प्राप्त हुआ. इस प्रकार उपज 29 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ. मौके पर राजेश कुमार, विवेकानंद कुमार सिंह, पैक्स प्रबंधक हर्ष राज, शिव शंकर गोस्वामी, दिलीप गोस्वामी, नवल किशोर सिंह, विपेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है