दिन और रात के तापमान में आयेगी कमी, गेहूं व सरसों को फायदा
सिंचाई की योजना पहले से बना लें और रात के समय फसलों की सुरक्षा पर ध्यान दें
गोगरी. अनुमंडल एवं उसके आसपास के इलाके में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि गुरुवार को घटकर 27 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद रात के तापमान में चार डिग्री और दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हवा की गति मंद पड़ जायेगी, जिससे सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो सकता है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अनुभव होगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव किसानों के लिए महत्वपूर्ण होगा. ठंडी हवाओं के कारण गेहूं, सरसों और आलू जैसी फसलों को फायदा मिलेगा. हालांकि, किसानों को सलाह दी गयी है कि वे सिंचाई की योजना पहले से बना लें और रात के समय फसलों की सुरक्षा पर ध्यान दें. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में अचानक बदलाव से सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
