विषहरी मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेलदौर बाजार में भी मेला का आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | July 30, 2025 11:03 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अलग अलग गांव में मां विषहरी मेला के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेलदौर बाजार में भी मेला का आयोजन किया गया. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जन सुराज पार्टी के संभावित विधायक प्रत्याशी डॉ. नीतीश कुमार ने किया. बोबिल फुलवड़िया गांव में माता विषहरी नाट्य कला परिषद् के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी ऋषव कुमार ने फीता काट कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ. नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द बढ़ता है. समाजसेवी ऋषभ कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में एकजुटता एवं भाईचारा के साथ साथ स्थानीय कलाकारों के मनोबल बढ़ता है. मौके पर वार्ड सदस्य पिंटू महतो, प्रवीण कुमार,आयोजक विकास कुमार,कैलाश भगत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है