खरीदारी के लिए मानसी बाजार में उमड़ी भीड़

धनतेरस की खरीदारी के लिए नगर क्षेत्र के मानसी बाजार में शनिवार को दिन भर भीड़ लगी रही.

By RAJKISHORE SINGH | October 18, 2025 10:22 PM

मानसी. धनतेरस की खरीदारी के लिए नगर क्षेत्र के मानसी बाजार में शनिवार को दिन भर भीड़ लगी रही. बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों के भीड़ होने के कारण सभी जगह रुक-रुक कर जाम लग रही थी. ऐसे में लोगों को जाम में फंसे होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. धनतेरस को ले व्यापारी भी बाजार में ग्राहकों की संख्या उमड़ने के साथ खरीदारी अच्छी होने की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन महंगाई के कारण कई लोग केवल सामानों के दाम पूछ कर लौट रहे थे. इधर काली स्थान रोड पीतल व तांबा के बर्तन दुकान में लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है