सनकी युवक ने कार व बाइक में लगायी आग

सनकी युवक ने कार व बाइक में लगायी आग

By RAJKISHORE SINGH | October 21, 2025 8:49 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के नयागांव शिरोमणी टोला में सोमवार को सनकी युवक ने घर के आगे खड़ी कार व बाइक में आग लगा दी, जिससे कार व बाइक जल गया. बताया जाता है कि शिरोमणि टोला निवासी स्व शंभू कुम्मर के पुत्र दुर्गेश कुमार ने कार व बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. लोगों ने डायल 112 की मदद से दमकल टीम को बुलाया. कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि सनकी युवक दुर्गेश नशे की हालात में कार व बाइक में आग लगा दी. बताया कि दो वर्ष पूर्व ही उसके माता-पिता की मौत हो गयी है. इसी वर्ष भाई भी बीमारी के कारण मौत हो गयी. फिलहाल वह घर में अकेला ही रहता है. नशे का आदी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है