नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को बदनाम करने हो रही साजिश

ईडी से बंद हुए केस को जबरन सितंबर 2015 में शुरु करवा दिया

By RAJKISHORE SINGH | April 19, 2025 10:25 PM

खगड़िया. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश डेलिगेट कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि नेशलन हेराल्ड केस में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सरकार राजनीति प्रतिशोध भावना में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उस समय के ईडी निदेशक राजन कटोक्ष को आनन फानन में बदल दिया था. ईडी से बंद हुए केस को जबरन सितंबर 2015 में शुरु करवा दिया. राजनीतिक बदले की भावना से में यह कार्रवाई की जा रही है. राजनीतिक प्रतिशोध के कारण सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर इनके छवि को धूमिल करने प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत को जड़ से उखाड़ने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला था. नेशनल हेराल्ड आजादी के संग्राम का चिन्ह भी है. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के द्वारा दायर की गई शिकायत की जांच लगभग तीन साल तक ईडी में चल रही थी और अगस्त 2015 में ईडी ने इस शिकायत में कोई अपराध नहीं पाया तथा इसे बंद कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है