कांग्रेसियों ने शहर में किया धरना प्रदर्शन, पीएम व गृह मंत्री का किया पुतला दहन

कामयाबी छिपाने के लिए सरकार ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर किया चार्जशीट

By RAJKISHORE SINGH | April 16, 2025 10:24 PM

कामयाबी छिपाने के लिए सरकार ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर किया चार्जशीट खगड़िया. कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड के मामले में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध सरकार चार्जशीट दाखिल की है. इसी के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राज किरण ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर बीएसएनएल व एलआईसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद राजेन्द्र चौक के समीप पीएम एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया. केंद्र सरकार के विरुद्ध में नारे लगाए. जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत मंशा जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के नाम पर राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रच रही है, जो देश की जनता पुरी तरह समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पुरी तरह बेनकाब हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन को तेज कर सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोज़गारी से ध्यान भटकाने के लिए यह षड्यंत्र रच रही है. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति वर्मा, कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा, अजय ठाकुर, अधिवक्ता सह प्रवक्ता अरुण कुमार, सुनील कुमार झा, वीरेंद्र मोहन झा, प्रशांत कुमार सुमन, राजीव कुमार रंजन, संतोष चन्द्रवंशी, राजीव उर्फ गुड्डू, संजय गुप्ता, सेवादल जोनल महासचिव लाली किन्नर, शमा प्रवीण, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन यादव, पप्पू कुमार पासवान, मनोज चौधरी, रौशन चन्द्रवंशी, रविन्द्र चौरसिया, प्रतिभा कुमारी, अवनी कुमार, सुरेश लहेरी, देव करण साह, वीर प्रकाश यादव, चंदन कुमार यादव सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है