पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट कर घायल करने की शिकायत

थाना क्षेत्र के दिघौन गांव में पैसे की लेन-देन को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By RAJKISHORE SINGH | October 18, 2025 10:24 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन गांव में पैसे की लेन-देन को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दिघौन गांव निवासी जोगी ठाकुर के पुत्र भवेश ठाकुर एवं स्वर्गीय चंद्रशेखर चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र अशोक चौधरी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. इस संबंध में एक पक्ष के भवेश ठाकुर ने बताया कि दूसरे पक्ष के अशोक चौधरी मामूली बात को लेकर दुकान पर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. मारपीट करने के दौरान मामूली सी चोट आंख के समीप लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के अशोक चौधरी ने बताया कि भावेश ठाकुर ने बताया कि मेरा दो हजार रुपये बकाया था, मांगने के लिए गए तो रुपये देने में आनाकानी करने लगा. इसी दौरान मेरे साथ गाली-गलौज होने लगा, गाली गलौज करने के दौरान मारपीट होने लगी. इस दौरान ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गयी. उक्त युवक को अपने लाठी से आंख के समीप चोट लगी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है