मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे लिपिक
मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे लिपिक
खगड़िया. समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिकों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बैठक की. इस दौरान लिपिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर समर्थन किया. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी ने मांग किया कि एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिए वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये, लिपिक के मूल पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इन्टरमीडिएट कर दिया गया है, लेकिन, वेतन, ग्रेड-पे में कोई सुधार नहीं किया गया है. योग्यता के अनुसार वेत्तन ग्रेड-पे में सुधार किया जाय. मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों को वेतन ग्रेड पे 1900 लेवल-02 को इन्टर स्तरीय होने के कारण मूल कोटि का वेतन ग्रेड पे 2800 लेवल 5 किया जाय, लिपिकीय संवर्ग के वेतन संरचना को निम्नवत् वेतन सहित अन्य मांगों की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
