ईंट भट्टा के समीप गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंट भट्टा मालिक द्वारा उक्त गड्ढे को जेसीबी से भरवा दिया गया

By RAJKISHORE SINGH | May 16, 2025 10:49 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र स्थित लगार पंचायत के उदयपुर गांव निवासी नकुल दास की 10 साल की बेटी स्वेता कुमारी की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. घटना चकप्रयाग गांव स्थित सैनिक चिमनी ईंट भट्ठा के पास घटित हुई. मृतक बच्ची के पिता नकुल दास ईट भट्ठा के आसपास काम कर रहा था. स्वेता चापाकल पर पानी पीने गयी थी. चापाकल के पास एक गहरा गड्ढा था. पानी पीते समय फिसलकर वह गड्ढे में गिर गयी. कुछ देर तक वापस नहीं लौटी तो पिता ने खोजबीन शुरू की. चापाकल के पास पहुंचने पर पता चला कि बच्ची गड्ढे में डूब गई है. पिता ने खुद शव बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर मां रंजू देवी मौके पर पहुंच दहार मारकर रोने लगी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंट भट्टा मालिक द्वारा उक्त गड्ढे को जेसीबी से भरवा दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है