खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

घटना सोमवार की अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | August 18, 2025 9:50 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के ददरौंजा गांव में घर के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है. मृतक बालक की पहचान ददरौंजा गांव निवासी अमित शर्मा के करीब डेढ़ वर्षीय पुत्र एस राज के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित बालक घुड़कते हुए घर के समीप खेल रहा था, इसी दौरान लुढ़ककर घर समीप बाढ़ के गहरे पानी में चले जाने से दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. इसकी भनक लगते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन सीएचसी के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है