शराब तस्कर को चौथम पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के नवादा-करूआ मोड़ पथ में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
चौथम. थाना क्षेत्र के नवादा-करूआ मोड़ पथ में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तसकर की पहचान नवादा निवासी पलटन यादव के पुत्र नयन यादव के रूप में की गयी. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नयन यादव कुछ समय से शराब की होम डिलीवरी का काम करता था. इसके बाद थाना अध्यक्ष के निर्देश एसआई राकेश कुमार, एएसआई अनिल कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ निगरानी की जाने लगी. इसी दौरान शराब की डिलीवरी करने वाले नयन यादव अपनी बाइक से नवादा-करुआ सड़क से करुआमोड़ की ओर जा रहा था, कि इसी क्रम में उसे घर दबोचा गया. पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर कमर से गमछा में लिपटा हुआ 180 एमएल के फ्रूटी टाइप पैकेट में पांच नग रॉयल स्टैग बरामद की गयी, जबकि 500 एमएल के एक बियर की बोतल बरामद की गयी. चौथम पुलिस के द्वारा शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित नयन यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि तस्कर का मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जब्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
