आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर मनायें पर्व: सीओ

थाना परिसर के सभा हॉल में गुरुवार को आगामी काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की आयाेजित गई

By RAJKISHORE SINGH | October 16, 2025 10:26 PM

चौथम. थाना परिसर के सभा हॉल में गुरुवार को आगामी काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की आयाेजित गई. बैठक की अध्यक्षता चौथम सीओ रविराज ने की. बैठक में सीओ ने प्रखंड वासियों से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील किया. सीओ ने कहा कि इस बार पूरे क्षेत्र में चुनाव को लेकर धारा 144 लागू है. पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं करें. बैठक में सदस्यों ने कहा कि चौथम थाना क्षेत्र के लालपुर, बकिया, सोनवर्षा घाट, भेलौरी, नौरंगा गांव में काली मेला का आयोजन किया जाता है. पूजा कमेटी के सदस्यों से 10ः00 बजे रात्रि के बाद 6ः00 बजे सुबह तक तेज आवाज में ध्वनि यंत्र नहीं बजाये जाने की हिदायत दी गई. अंचलाधिकारी के द्वारा जनप्रतिधियों एवं आम लोगों से अपील की गई की इस बार शांतिपूर्वक पर्व मनायें. थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के किसी भी पार्टी से संबंधित कोई भी प्रचार प्रसार पोस्टर, बैनर, झंडा आदि नहीं लगाएं. बैठक में मुखिया शशि भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, सरपंच ललेंद्र महतों, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, पूर्व मुखिया राजीव सिंहा, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, सिकंदर यादव, परशुराम सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है