सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 9:37 PM

बेलदौर. आदर्श थाना के सभागार में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने की. इस दौरान मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा बेलदौर क्षेत्र में आपसी भाईचारा के बीच शांति पूर्वक त्योहार मनाया जाता है. सीओ ने बताया कि सभी चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने आपसी सौहार्दता के साथ दूसरे समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि शराबी, असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें. मौके पर जियाउद्दीन, कुर्बन मुखिया रजनीकांत राहुल, मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल, विनय सिंह, विमल राज, सरपंच प्रतिनिधि चंदन कुमार, राजेश कुमार, प्रभु नारायण चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है