गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पशुपालक की मौत
गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पशुपालक की मौत
खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के दान नगर मुहल्ला निवासी पशुपालक बौधू यादव के 50 वर्षीय पुत्र नागो यादव की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. घटना गुरुवार की है. बताया जाता है कि नागो यादव घर के समीप गंडक नदी में स्नान करने गया था. पानी में डूबकी लगाने के दौरान नागो यादव का पैर जंगल में फंस गया, जिससे वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने नागो यादव के डूबते देख बचाने का प्रयास किया, लेकिन नदी में लापता हो गया. किसी तरह लोगों ने नागो को पानी से बाहर निकाला. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने नागो यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मुहल्लावासियों ने बताया कि नागो यादव किसान व पशुपालक थे. खेतीबारी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे. बताया कि मृतक को दो पुत्र सूरज कुमार व नीरज कुमार है. दोनों पुत्र पढ़ाई करता था. पिता की मौत से पुत्र की पढ़ाई बाधित होगा. इधर, पूर्व वार्ड पार्षद बिनोद यादव उर्फ गुड्डु यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मृतक पशुपालक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
