गंगा की तेज बहाव में पशुपालक लापता, एसडीआरएफ कर रही तलाश
थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की
गोगरी. थाना क्षेत्र के हरिपुर धार में गुरुवार की दोपहर गंगा नदी में आयी बाढ़ के पानी में पशुपालक लापता हो गया. लापता बुजुर्ग की पहचान फुदकीचक पतरौन गांव निवासी 70 वर्षीय खेखो यादव के रूप में किया गया है. परिजनों ने बताया कि हरिपुर दियारा में खेखो यादव वर्षों से मवेशी लेकर रहता था. अचानक गंगा की जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण बासा में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. जिसके बाद खेखो यादव मवेशी लेकर घर फुदकीचक पतरौन आ रहा था. तभी अचानक हरिपुर बीच गंगा नदी में खेखो की मवेशी का साथ छूट गया और तेज पानी में बह गया. स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. खेखो यादव को गंगा की तेज बहाव में डूबते देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी. परिजनों ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. सीओ दीपक कुमार के आदेश पर अंचल कर्मी और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
