कट्टा का भय दिखाकर बाइक समेत नकदी छीना

कट्टा का भय दिखाकर बाइक समेत नकदी छीना

By RAJKISHORE SINGH | July 15, 2025 10:03 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंजरी पंचायत के गवास बिंदटोली गांव में कट्टा का भय दिखाकर नकदी समेत बाइक छीन लिया. उक्त मामले को लेकर गवास बिंद टोली गांव निवासी स्वर्गीय मोती शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक मंगलवार को घर से दुकान उसराहा पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही 50 वर्षीय सिकंदर सिंह, 19 वर्षीय गणेश कुमार व 24 वर्षीय बलवीर कुमार सुनसान रास्ते में पकड़कर रोककर कट्टा सटाकर गाली गलौज करते हुए बाइक व नकदी 22 हजार रुपया छीन लिया. वहीं थाने में घटना की शिकायत करने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने जान से मार देने की धमकी दी.. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है