28 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज

28 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 10:05 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के गोगरी बाजार में मारपीट में हो गयी. इसको लेकर दोनों पक्षों से 28 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के पीड़ित गोगरी बाजार निवासी रवि कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में गोगरी बाजार निवासी विनोद मालाकार, धर्मेन्द्र मालाकार सहित आठ नामजद लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने, एक लाख रुपये रंगदारी मांगने, फायरिंग करने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. द्वितीय पक्ष के पीड़ित विनोद कुमार मालाकार ने भी प्रथम पक्ष के रवि कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार सहित 20 नामजद लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है