विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च की गयी राशि की पंजी की जांच कराएंगे प्रत्याशी, तिथि निर्धारित

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गयी राशि की जांच के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी.

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 9:34 PM

खगड़िया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गयी राशि की जांच के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी. बताया जाता है कि जिले के 148 अलौली (अ.जा.), 149 खगड़िया, 150 बेलदौर एवं 151 परबत्ता विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय पंजी की जांच के लिए तिथियां निर्धारित की गयी है. बताया जाता है कि प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गयी राशि व्यय पंजी की जांच राज्य-कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय द्वारा 11 से 05 बजे शाम तक किया जाएगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप ने बताया कि प्रत्याशियों को आगामी 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को पंजी जांच कराना पड़ेगा.

नशा छोड़ो-देश जोड़ो, वोट डालो भविष्य गढ़ो

नशामुक्त मतदान-सशक्त लोकतंत्र की पहचान थीम को लेकर सोमवार को मद्यनिषेध, निषेध एवं उत्पाद विभाग, बिहार सरकार द्वारा मतदाताओं से विशेष अपील की गयी है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान कर अपने अधिकार एवं कर्तव्य का सम्मान करें.

बीमार, गर्भवती कर्मियों के लिए 18 व 19 अक्टूबर को होगी मेडिकल जांच, टीम गठित

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए स्वास्थ्य कारणों से मतदान कार्य से मुक्त किए जाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए छह नवम्बर को मतदान होगा. मतदान कार्य के लिए सभी मतदान पदाधिकारियों का प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया. प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस अवधि में स्वास्थ्य अथवा अन्य कारणों से कर्मियों द्वारा निर्वाचन कार्य से नाम हटाने के लिए आवेदन प्राप्त होना संभावित है. ऐसे आवेदनों के सत्यापन के लिए कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. इस मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. बताया जाता है कि मेडिकल बोर्ड में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजू कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जिया उल हक व डॉ मंजू कुमारी रहेंगी. बताया जाता है कि स्वास्थ्य जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा 18 एवं 19 अक्टूबर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रांगण में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है