पीएम आवास योजना का राशि लेकर नहीं बनाने वाले पर होगी कार्रवाई: बीडीओ
लाभार्थी से अनुरोध है कि एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करे,
गोगरी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास योजना का राशि लेकर भवन निर्माण नहीं करने वाले पर अब जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी. ऐसे लाभुकों की लिस्ट तैयार कर पहले भवन निर्माण करने का अनुरोध किया जा रहा है. पश्चात कानूनी कार्रवाई होगी. बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि अभी बीते मार्च माह में लगभग 3000 लाभार्थी को गोगरी प्रखंड के सभी पंचायतों में आवास राशि लाभुक के खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है. उनके द्वारा लगभग 10 पंचायत इटहरी, समसपुर, बन्नी, महेशखूंट, पसराहा, बलतारा, पकरैल आदि के विभिन्न गांव में भ्रमण के दौरान जब लाभुक का जांच किया गया तो मात्र अभी तक 40 प्रतिशत लाभुकों द्वारा घर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है. कई लाभुक द्वारा राशि निकासी के बावजूद भी घर निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. सभी लाभार्थी से अनुरोध है कि एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करे, अन्यथा सूद सहित राशि वापस करना होगा. राशि नहीं वापस करने पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा. राशि निकासी होने के बाद जांच में यदि सामग्री स्थल पर नहीं पाया गया तो गबन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. बिचौलिए से रहें सावधान, दें जानकारी बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि कुर्सी स्तर तक निर्माण होने पर द्वितीय किस्त तथा छत दलाई के बाद अंतिम एवं तीसरा किस्त दिया जाएगा. प्रतीक्षा सूची में बचे शेष सभी योग्य लाभुक को 24 अप्रैल 2025 तक प्रथम किस्त की राशि लाभुक के खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी. लाभुक को सलाह दी जाती है कि जिनका स्वीकृति हो जाता है. तो घर निर्माण करना प्रारंभ कर दे. यदि कोई बिचौलिया आवास दिलाने के नाम पर अवैध राशि की मांग करता है तो सीधे आवास सहायक या प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर 9031071567 पर इसकी सूचना दे. उन्होंने पैसा का सही उपयोग मकान निर्माण में करने की बात कही. उन्होंने लाभुकों से कहा मकान बनाने में अगर कुछ परेशानी है तो बेझिझक आप लोग मुझसे कहें. इस दौरान कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्यायों से उन्हें अवगत कराया. लाभुकों की समस्या से अवगत होने के बाद उन्होंने उसके निष्पादन की बातें कही. इस दौरान कई लाभुकों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की बातें कही. क्षेत्र भ्रमण में आवास सहायक, एकाउंटेंट तथा अन्य कर्मी भी मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
