भूमि दस्तावेजों की अशुद्धियों के समाधान के लिए चलेगा अभियान, हर पंचायत में होगा आयोजन
प्रशिक्षण कार्यक्रम बेलदौर एवं चौथम अंचल में सम्पन्न हुआ
राजस्व महा-अभियान को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, 16 अगस्त से शुरू होगा विशेष शिविर
खगड़िया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष राजस्व महा-अभियान की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम बेलदौर एवं चौथम अंचल में सम्पन्न हुआ. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और संबंधित अंचलाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा-अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए माइक्रो प्लान के अनुरूप दिशा-निर्देश दिया गया. मालूम हो कि यह विशेष अभियान भूमि अभिलेखों में व्याप्त अशुद्धियों के त्वरित समाधान के लिए चलाया जा रहा है. जिसमें सरकार आपके पंचायत/गांव तक पहुंचकर आपकी जमीन संबंधी समस्याओं का निपटारा करेगी.शिविर में संयुक्त जमाबंदी का किया जाएगा विभाजन
डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटियों का परिमार्जन, नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान संबंधी गलतियों का सुधार किया जाएगा. इसके अलावे उत्तराधिकार नामांतरण, रैयत की मृत्यु के उपरांत वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी, बंटवारा नामांतरण, आपसी सहमति/रजिस्ट्री/न्यायालय आदेश के आधार पर संयुक्त जमाबंदी का विभाजन, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन किया जाएगा. ऑफलाइन अभिलेखों को डिजिटाइज्ड किया जाएगा.कैसे किया जाएगा आवेदन
परिमार्जन (सुधार) के लिए जमाबंदी पंजी में त्रुटिपूर्ण विवरण को सही कर, सबूतों के साथ कैंप में जमा करें.
उत्तराधिकार नामांतरण के लिए वंशावली व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ संबंधित प्रपत्र कैंप में जमा कर सकते हैं. बंटवारा नामांतरण के लिए बंटवारे के दस्तावेजों एवं सभी हिस्सेदारों की जानकारी के साथ आवेदन किया जा सकता है.जमीन से जुड़े विवाद हो जाएगा समाप्त
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक कैंप में प्राप्त आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. जिले के प्रत्येक अंचल में तय कार्यक्रम के अनुसार यह विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिन लोगों के भूमि रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपने दस्तावेज दुरुस्त करवा सकते हैं. यह सुनहरा अवसर है अपनी जमीन से जुड़े विवाद और समस्याओं के स्थायी समाधान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
