धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, 69 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
प्रकाश पर्व दीपावली से पहले धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व बर्तन सहित अन्य सामान की 69 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.
लोगों ने जमकर की खरीदारी, देर रात तक बाजार में लगी रही ग्राहकों की भीड़
खगड़िया. प्रकाश पर्व दीपावली से पहले धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व बर्तन सहित अन्य सामान की 69 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. हालांकि देर रात तक शहर में कारोबार होता रहा है. जिले के छोटे बड़े बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. शनिवार की सुबह से ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगी रही. ग्राहकों की भीड़ देख कारोबारी उत्साहित थे. ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक धनतेरस के अवसर पर बर्तन, आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि घर लाने की प्राचीन परंपरा है. लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीदारी हुई. प्रकाश ट्रेडर्स के मैनेजर मुकेश कुमार सिंह, सरोज कुमार, विजय कुमार चौधरी आदि ने बताया कि इस बार धनतेरस के अवसर पर अच्छा कारोबार हुआ है. दो दर्जन से अधिक महेंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री हुई है.जीएसटी घटने से बाजार में लौटी रौनक
हीरो खगड़िया के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर 723 बाइक की बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि जीएसटी घटने से ग्राहकों को 10-12 हजार रुपये कीमत कम हो गयी है, जिसका लाभ ग्राहकों को मिल रहा है. इसीलिए लोग जमकर हीरो बाइक की खरीदारी कर रहे हैं. देर रात तक ग्राहकों को बाइक डेलिवर किया गया. उन्होंने बताया कि खगड़िया ही नहीं देश विदेश में सर्वाधिक बिक्री हीरो स्पलेंडर की बिक्री हो रही है. जुबली बजाज शो रूम में बजाज बाइक की खरीदारी ग्राहकों ने की है. होंडा शोरूम के प्रोपराइटर मधु कुमार ने बताया कि 327 बाइक की बिक्री हुई है. जीएसटी घटने से सर्वाधिक लाभ ग्राहकों को मिला है. जुबली बजाज बाइक के प्रोपराइटर अंकुर चौधरी ने बताया कि बजाज के सभी मॉडल की डिमांड थी. इस साल 250 से अधिक बाइक की बिक्री हुई है. जुबली बजाज बाइक शोरूम में देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इसी तरह टीवीएस की लगभग 125 बाइक की बिक्री हुई है. बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लगी रही भीड़ धनतेरस के अवसर पर बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भीड़ लगी रही. देर रात तक महिलाएं खरीदारी करती रही. धनतेरस को लेकर शहर में चौक चौराहों पर अस्थायी दुकानें लगी हुई थी. जिसमें पीतल एवं स्टील बर्तन की खरीदारी लोग करते रहे. इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री जमकर हुई. लोग टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित जरूरी घरेलू सामान की खरीदारी करते रहे.सोना से ज्यादा चांदी के सिक्कों की रही डिमांड
सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि सोना से ज्यादा चांदी के सिक्के की डिमांड रही है. सर्राफा कारोबारी कार्तिक लाल सर्राफ ने बताया कि चांदी के सिक्के की डिमांड काफी हुई. पुराना चांदी के सिक्के 2100 रुपये में व नये चांदी के सिक्के की कीमत 1700 रुपये रही. उन्होंने बताया कि सोना का रेट बढ़ने से बाजार में असर दिख रहा है.इधर, महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार,
धनतेरस पर बाजार में भीड़ व जाम से लोगों को परेशानी हो रही थी. आज सुबह से ही दुकान में जमकर बिक्री हो रही है. लक्ष्मी पूजन की पूरी सामग्री भी बाजार बिक्री हुई है. पंडित सूर्यकांत ठाकुर ने बताया कि प्रदोश काल खत्म होने के बाद लक्ष्मी-गणेश पूजन किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
