भाई ने बहन को किडनी देकर बचायी जान, राखी की रखी लाज
सुनील ने राखी के बंधन का फर्ज निभा कर भाई-बहन के रिश्ते को अमर कर दिया
पसराहा. खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत सोंडीहा वार्ड 13 में भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. सोंडीहा निवासी डॉ सीताराम यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव ने अपनी बड़ी बहन नीतू राय की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी. आज लोगों के बीच दोनों भाई बहन का यह अटूट प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है. सुनील ने राखी के बंधन का फर्ज निभा कर भाई-बहन के रिश्ते को अमर कर दिया. जानकारी के अनुसार डॉ सीताराम यादव को दो पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी पुत्री नीतू राय की शादी 16 साल पहले पूर्णिया जिले के भागहा चांदपुर में राजेश यादव से हुई थी. फरवरी 2025 में नीतू का शरीर फूलने लगा. इलाज के लिए वे पटना गये. पटना में कुछ पता नही चला तो फिर दिल्ली एम्स ले गये. जांच में पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. डॉक्टरों ने एक महीने के अंदर किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी. नीतू के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे. परिवार पर संकट के बादल छा गए. नीतू के ससुराल में कोई किडनी देने को तैयार नही हुए. जब इसकी जानकारी छोटे भाई सुनील को मिली तो उन्होंने बिना देर किए किडनी दान करने का निर्णय ले लिया. सुनील ने बताया बचपन से बहन हर साल मुझे राखी बांधती आई है. अगर वह नहीं रहेगी तो मुझे राखी कौन बांधेगा. मैंने सोचा यही समय है अपनी राखी का हक अदा करने का. अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना मैंने एक किडनी बहन को दे दी, और आज मेरी बहन स्वस्थ है. नीतू राय ने बताया मुझे अपने भाई पर गर्व है. मुझे जिंदगी में कुछ नही होगा क्योंकि मेरा भाई मेरे साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
