मक्का खेत से तीन वर्षीय बालक का शव बरामद, हत्या की आशंका

परिजनों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी

By RAJKISHORE SINGH | May 11, 2025 9:33 PM

शनिवार की सुबह से लापता था बालक चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के बोरहा बहियार स्थित एक मक्के के खेत से रविवार की दोपहर पुलिस ने तीन वर्षीय बालक का शव बरामद किया. बालक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बालक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक बालक के शव की पहचान मोहनपुर वार्ड संख्या आठ निवासी एतबारी साह उर्फ बौकू साह के तीन वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार के रूप में हुई. इधर घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया. उल्लेखनीय है कि तीन वर्षीय मंजेश शनिवार की सुबह अपने घर के समीप खेल रहा था. कब वह गुम हो गया किसी को पता नहीं चला. घर के लोगों द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद मंजेश का पता नहीं चला. इस संबंध में मंजेश के पिता ने चौथम थाना में आवेदन देकर बालक के खोजबीन की गुहार लगायी. चौथम थाना पुलिस भी सनहा दर्ज कर लापता बालक के खोजबीन में जुट गई. इस बीच रविवार की दोपहर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को किसी ने सूचना दी कि एक मक्के के खेत में बालक का शव है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बालक के शव को बरामद कर लिया. शव को किसी जानवर द्वारा नोच भी लिया गया था. इधर शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. बालक की हत्या गला घोंटकर किए जाने की आशंका है. परिजनों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है