हंगामेदार रही प्रखंड बीस सूत्री की बैठक, सदस्यों ने उठाए कई सवाल
बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने किया
चौथम. जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में सोमवार को बीस सूत्री की सामान्य बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने किया. बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में कई विभाग के योजनाओं पर चर्चा की गई. साथ ही सदस्यों द्वारा कई अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल भी उठाए गए. सदस्यों ने कहा कि बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कई अधिकारी भी बैठक में शामिल होने नहीं आते हैं. ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है. बैठक में सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यह तीसरी बैठक है. तीसरी बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं किया जाएगा तो वे लोग आगे से बैठक का बहिष्कार करेंगे. साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बीस सूत्री मंत्री से करेंगे. इधर बैठक के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि शिक्षा विभाग के बीआरसी का अकाउंटेंट कमर हाशमी काफी गड़बड़ी करते हैं. हेडमास्टरो से अवैध वसूली करते हैं. वहीं शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट पर बिना विद्यालय एचएम रिपोर्ट के शिक्षकों का वेतन भुगतान किए जाने एवं बिना पासवर्ड आईडी के विद्यालय योजना की राशि शिक्षकों को सीधा भुगतान करने का मुद्दा उठाया गया. सदस्यों द्वारा बिजली, मनरेगा एवं स्वास्थ्य विभाग पर भी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हिदायत दी गई. बैठक में चौथम बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, अंचलाधिकारी रविराज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, मनरेगा पीओ अरविंद कुमार झा, सीडीपीओ सुमन चंद्रा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नितेश कुमार, जीविका के बीपीएम राजेश कुमार, बिजली विभाग के जेई अमर कुमार, बीएचएम अमर कुमार सहित बीस सूत्री उपाध्यक्ष सोनी देवी, सदस्य मनोज भारती, मंटू पासवान, लालटून सिंह, निरंजन सिंह, सुभाष यादव, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
