पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा की हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:48 PM

खगड़िया. भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को सन्हौली मंडल की बैठक हुई. बैठक गौशाला रोड स्थित सीए अनुज के जनसंपर्क कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने किया. बैठक के प्रभारी सह जिला मंत्री सुनील साह, पूर्व जिला प्रवक्ता राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता कुंदन सिंह, सन्हौली मंडल महामंत्री कुंदन चौहान, युवा मंडल अध्यक्ष दीपनारायण दीपक, सुमित, पुष्कर आदि ने भाग लिया. बैठक में भाग ले रहे पार्टी के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को कहा गया कि भागलपुर में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता चले. कार्यकर्ताओं के जाने व आने के लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री भागलपुर आयेंग. जिसमें खगड़ियों से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है