भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, सम्मेलन को सफल बनाने पर हुई चर्चा

बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सोनी कुमारी ने की

By RAJKISHORE SINGH | August 24, 2025 10:01 PM

चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बौरने पंचायत भवन में रविवार को भाजपा की बेलदौर विधानसभा स्तरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सोनी कुमारी ने की. बैठक में आगामी 28 अगस्त को कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा में होने वाले बेलदौर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर गहन रूप से चर्चा की गई. बैठक में मंडल अध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित किया गया कि पूर्वी मंडल चौथम में सात शक्ति केंद्र कार्यरत हैं. सातों शक्ति केंद्रों से करीब पांच सौ बूथ स्तर के कार्यकर्ता बेलदौर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन पनसलवा में भाग लेंगे. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेलदौर विधानसभा में भाजपा संगठन बहुत ही मजबूत स्थिति में है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता हैं. मौके पर अनंत कुमार विधानसभा विस्तारक बेलदौर विधानसभा, नंदू कुमार साह, इंद्रभूषण सिंह कुशवाहा जिला महामंत्री भाजपा, मंडल प्रभारी महेशखुंट मनीष कुमार मंडल, संयोजक बेलदौर विधानसभा सुधीर यादव, जिला मंत्री नवीन कुमार सिन्हा, मंडल महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष नीलम कुमारी व शिवनंदन तांती, मंडल मंत्री मनोज कुमार राय, मंडल कार्यसमिति सदस्य प्रेमचंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है