बाइक चालक को नीलगाय ने मारी ठोकर, जख्मी
तीनों जख्मियों को सामाजिक कार्यकर्ता सोंडीहा निवासी ब्रजेश यादव ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
पसराहा. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पितोंझिया ढाला के समीप बाइक से जा रहे युवक के नीलगाय से टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये. तीनों जख्मियों को सामाजिक कार्यकर्ता सोंडीहा निवासी ब्रजेश यादव ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक की देख रेख में इलाज जारी है. लोगों ने घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को दी. जख्मी की पहचान परबत्ता प्रखंड के मोजाहिदपुर निवासी पप्पू साह के रूप की गयी है. ब्रजेश यादव ने बताया बाइक पर तीन युवक सवार होकर महेशखूंट की ओर जा रहे थे, तभी पितोंझिया ढाला के समीप नीलगाय से टकरा गये. तीनों रोड पर गिर गये. दो युवक को मामूली चोटें आई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों जख्मी को ई-रिक्सा से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
