बिहार के इस जिले में 65 स्कूल 20 अगस्त तक बंद, बाढ़ का कहर, गंगा-कोसी उफान पर

Bihar School Closed: उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी है और खगड़िया जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने 65 स्कूल 20 अगस्त तक बंद कर दिए हैं.

By Paritosh Shahi | August 12, 2025 2:43 PM

Bihar School Closed: उत्तर बिहार में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. इसमें खगड़िया जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे कई इलाके पानी में डूब गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए 65 स्कूलों को 20 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है. पहले 32 स्कूल 14 अगस्त तक बंद थे. लेकिन हालात बिगड़ने पर 33 और स्कूल बंद कर दिए गए. अगर जलस्तर और बढ़ा तो स्कूल बंद रहने की अवधि बढ़ सकती है.

पढ़ाई पूरी तरह बाधित

कई गांवों और स्कूल परिसरों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे पढ़ाई पूरी तरह रुक गई है. खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, गोगरी और मानसी प्रखंडों में कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि शैक्षणिक सामग्री और उपकरण सुरक्षित स्थान पर रखे जाएं. शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केंद्रों में योगदान देने और जरूरत पड़ने पर अन्य स्कूलों में भेजे जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डीएम के नेतृत्व में चल रहा काम

डीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है. गोगरी अंचल के झिकटिया, बोरना, बन्नी और गोगरी पंचायतों में पानी भरने की स्थिति गंभीर है. 51 नावों से प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है और राहत सामग्री बांटी जा रही है. पॉलिथीन शीट्स और चापाकलों की मांग को पूरा करने के लिए तुरंत कार्रवाई हो रही है. गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से 1.62 मीटर ऊपर और कोसी 0.74 मीटर ऊपर बह रही है.

बाढ़ ने यहां न सिर्फ शिक्षा, बल्कि लोगों के जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. पिछले 24 घंटों में गंगा और कोसी के पानी में कई लोगों की मौत हुई है. गांवों में सड़कें और घर डूब गए हैं, जिससे आवागमन और रोजमर्रा का जीवन ठप हो गया है. प्रशासन तटबंधों की निगरानी कर रहा है और हेल्पलाइन नंबर 06244-222384 जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: टिफिन बॉक्स में किसान से 21 हजार घूस लेते धराये राजस्व कर्मचारी, औरंगाबाद में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई